Toilet Flush: टॉयलेट फ्लश करते समय बिना लिड (lid) यानि ढक्कन लगाए फ्लश (flush) करना ख़तरनाक (dangerous) साबित हो सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर के रिसर्चर्स (researchers) ने हाल ही में एक स्टडी की जिसमें बताया कि जब आप लिड खुली (open lid) होने पर फ्लश करते हैं तो क्या होता है.
वैज्ञानिक जॉन क्रिमाल्डी के अनुसार, हर बार जब आप टॉयलेट फ्लश करते हैं, तो यह पानी की छोटी-छोटी बूंदों को छोड़ता है जिसे एरोसोल प्ल्यूम्स कहा जाता है. ये बूंदें ह्यूमन वेस्ट से रोगजनकों को फैला सकती हैं और पब्लिक टॉयलेट में ऐसा करने से लोग संक्रामक रोगों के संपर्क में आ सकते हैं.
यह भी देखें: Showering Mistakes: नहाना एक अच्छी आदत है लेकिन नहाते समय कभी ना करें ये 4 गलतियां
इस स्टडी को करते समय लेज़र का इस्तेमाल ये जांचने के लिए किया गया कि ये कण कितनी तेज़ी से चलते हैं और कितनी देर तक हवा में रहते हैं. इसलिए, अगली बार जब भी आप टॉयलेट जाएं, तो फ्लश करने से पहले उसे ढकना ना भूलें.