Scrub Typhus and Its symptoms: स्क्रब टाइफस एक प्रकार की बीमारी है जो कीटों के काटने से होती है, और इसके लक्षण जानना काफी ज़रूरी है. ये एक तरह के टाइफस बैक्टीरिया से हो सकता है, जिसका नाम "ओरियंटिया टाइफस" है. स्क्रब टाइफस संक्रमित चिगर्स कीटों के काटने से शरीर के अंदर जाता है और इंसान को बीमार कर देता है.
स्क्रब टाइफस के लक्षण आमतौर पर ये हो सकते हैं (Symptoms of Scrub Typhus)
स्क्रब टाइफस का प्रमुख लक्षण है तेज़ बुखार, जो अचानक आता है और लंबे समय तक बना रहता है.
इस बीमारी में सिरदर्द हो सकता है जो असहनीय हो सकता है.
स्क्रब टाइफस होने पर जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.
स्क्रब टाइफस होने पर सांस लेने में मुश्किल और खांसी की समस्या हो सकती है.
इस बीमारी में स्किन इशूज़ हो सकते हैं. शरीर पर रैशेज़ की समस्या हो सकती है.
स्क्रब टाइफस होने पर भूख में कमी हो सकती है.
बेहद थकान और कमजोरी का अहसास हो सकता है.
अगर आपको इन लक्षणों में से कुछ दिखाई दे रहे हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से बात करनी चाहिए. स्क्रब टाइफस का सही समय पर इलाज करना ज़रूरी है.
यह भी देखें: Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस का कहर, WHO के मुताबिक यह हैं लक्षण