गर्भवती महिलाओं को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लेने की ज़रूरत क्यों है? इस सवाल का जवाब नेचर मेडिसिन जर्नल में छपी स्टडी में सामने आया है. स्टडी के मुताबिक, जिन गर्भवती महिलाओं ने वैक्सीन नहीं ली है उनमें और उनके शिशु में गंभीर कोविड-19 के कॉम्प्लिकेंशंस झेलने का खतरा अधिक है.
यह भी देखें: नई स्टडी में दावा: वैक्सीन ले चुकीं प्रेगनेंट महिलाओं से शिशुओं को मिलती है उच्च स्तर की एंटीबॉडी
स्टडी के लिए, टीम ने 87 हज़ार से अधिक उन महिलाओं के आंकड़ों का विश्लेशण किया जो दिसंबर 2020 से अक्टबूर 2021 में वैक्सीन की शुरुआत के बीच प्रेगनेंट थीं. स्टडी के दौरान वैक्सीन लेने की संख्या 18 से 44 साल की आम महिलाओं की तुलना में गर्भवती महिलाओं में कम थी.
स्टडी के निष्कर्षों से पता चला है कि प्रीटर्म बर्थ यानि समय से पहले जन्म, मृत जन्म और न्यू बॉर्न डेथ यानि नवजात की मृत्यु उन महिलाओं में अधिक कॉमन है जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है.
यह भी देखें: कोरोना का टीका लगवा चुकीं गर्भवती महिलाएं शिशुओं को दे सकती हैं सुरक्षा: स्टडी
स्टडी के लेखकों ने निष्कर्ष निकाला है कि प्रेगनेंट महिलाओं के लिए खुद को और अपने शिशु को कोविड-19 के गंभीर लक्षणों से बचाने के लिए वैक्सीनेशन सबसे सुरक्षित और प्रभावी तरीका है.
और भी देखें: कोरोनाकाल में प्रेगनेंट महिलाओं को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत, जानिये क्यों