Heart Shape: आपको दिल संबंधी समस्या (Heart Disease) हो या ना हो लेकिन आपके दिल की शेप (Heart Shape) इसकी वजह बन सकती है.
स्मिड हार्ट इंस्टीट्यूट के रिसर्चर्स का कहना है कि जिन लोगों का दिल बेसबॉल की तरह गोल होता है उन्हें दिल संबंधी बीमारियां होने का ख़तरा ज़्यादा हो सकता है बजाय उनके जिनका दिल वैलेंटाइन हार्ट की शेप का होता है.
हार्ट स्ट्रक्चर को समझने के लिए डीप लर्निंग और एडवांस इमेजिंग एनालिसिस की स्टडी की गई. स्टडी के लिए यूके बायोबेंक के 38,897 स्वस्थ लोगों की कार्डिएक MRI रिपोर्ट्स को जांच की गई.
इस रिसर्च में पाया गया कि गोलाकार दिल वाले व्यक्तियों में एट्रियल फाइब्रिलेशन होने की संभावना 31% ज़्यादा थी और कार्डियोमायोपैथी होने की संभावना 24% ज़्यादा थी.