Sharing Food: अगर आप भी लव्ड वन्स (Loved Ones) का जूठा खाते हैं और सोचते हैं कि इससे प्यार बढ़ेगा, तो प्यार बढ़े या ना बढ़ें लेकिन बीमारियां ज़रूर बढ़ सकती हैं. दोस्तों के साथ या ऑफिस में भी कई बार ये सोचकर जूठा खा लेते हैं कि इससे कुछ नहीं होगा, लेकिन इससे कई नुकसान हो सकते हैं
1. जूठा खाने से या एक ही थाली में खाने से इंफेक्शन का ख़तरा होता है. किसी बीमार व्यक्ति का जूठा तो गलती से भी ना खाएं. इससे आपको सर्दी-खांसी और फ्लू हो सकता है.
2. जूठा खाने से डाइजेशन पर भी असर पड़ता है. जूठे खाने में बैक्टीरिया हो सकता है जो पेट में जाकर पाचन संबंधी ससम्याएं पैदा कर सकता है.
3. जूठा खाना लार के ज़रिये आपके शरीर में बैक्टीरिया पहुंचा सकता है जिससे मुंह में खुजली या मुंह संबंधित परेशानियां हो सकती हैं.
4. इसके अलावा जूठा खाने से सीने में जलन और खट्टी डकार भी आ सकती हैं.
5. Covid-19 के बाद से डॉक्टर्स जूठा खाने को लेकर और भी ज़्यादा जागरुक होने के लिए कहते हैं.
यह भी देखें: Water Toxicity: ज़्यादा पानी पीने से भी हो सकती है मौत? जानिए क्या है वॉटर टॉक्सिसिटी