Skin Infection: इस साल इंडिया के कई हिस्सों में अधिक बारिश और बाढ़ देखी गयी है जैसे कि हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा. बाढ़ के गंदे पानी की वजह से लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं जैसे कि फंगल इन्फेक्शन हो रहा है.
इसलिए आज हम आपको इनसे बचने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे -
1- सूती तौलिये का इस्तेमाल करें और उन्हें रोज़ाना वॉश करें.
2- सही तरह की फुटवियर पहनें और बंद जूते या कपड़े से बने फुटवियर पहनना अवॉयड करें.
3- ढीले सूती कपड़े पहने और अगर आपको ज़्यादा पसीना आता है या पहले भी फंगल इन्फेक्शन हुआ है तो जींस पहनने से बचें.
4- अगर आपको पैर में इन्फेक्शन है तो नमक के पानी से पैर धोएं.
5- लंबे समय तक पानी में रहने से बचें और नाखून अच्छी तरह से काटकर रखें.
यह भी देखें: Monsoon 2023: आंखों का लाल होना हो सकता है कंजक्टिवाइटिस का लक्षण, एक्सपर्ट से जानिए बचाव