Earphones while sleeping: आजकल ईयरफ़ोन (earphones) के बिना रहना हम सोच भी नहीं सकते हैं. दिन के वक़्त तो हर कोई ईयरफ़ोन लगाता है लेकिन अगर आप रात को सोते वक़्त ईयरफ़ोन लगाते हैं तो हो जाइये सतर्क.
कई लोग रात को शांति से सोने के लिए कान में ईयरफ़ोन लगाकर सोते हैं लेकिन अगर ईयरफ़ोन बड़े हों तो आपके कान में दर्द हो सकता है और छोटे हों तो कान में फस भी सकते हैं.
यह भी देखें: बहुत ज़्यादा या कम सोना सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान, जानिए कैसे
इतना ही नहीं रात को ईयरफ़ोन लगाकर सोने के कई नुकसान होते हैं जैसे कि आपके कान में खतरनाक इन्फेक्शन हो सकता है क्योंकि ईयरफ़ोन लगाने से कान के अंदर नमी रह जाती है.
इसके अलावा लगातार ईयरफ़ोन के इस्तेमाल से आपके कान में मैल भी जमा हो सकता है. जब आप ईयरफ़ोन लगाकर सोते हैं तब आप आरामदायक तरीके से नहीं सो पाते हैं और हमेशा सोते वक़्त कान में चोट लगने का रिस्क भी रहता है.
यह भी देखें: Overweight: रिपोर्ट के अनुसार 2035 तक दुनिया की आबादी के आधे से ज़्यादा लोग होंगे मोटापे के शिकार
इन सभी रिस्क को कम करने के लिए अपने कान और ईयरफ़ोन दोनों को समय समय पर साफ़ करते रहें और सही साइज़ और सॉफ्ट मटेरियल से बनें ईयरफ़ोन ही लगाएं.