Covid 19: एक नई स्टडी ने कोविड-19 के हल्के मामलों (mild cases) और हार्ट हेल्थ (heart health) के बीच संबंध पर रौशनी डाली है. स्टडी के अनुसार, कोरोना वायरस (corona virus) के हल्के मामले भी हार्ट हेल्थ पर लंबे समय के लिए हानिकारक असर डाल सकते हैं.
यह भी देखें: Fat Burning Drinks: ये फैट बर्निंग ड्रिंक्स हैं गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट, जानिए रेसिपी
ये स्टडी जर्नल ऑफ़ क्लिनिकल मेडिसिन में पब्लिश की गई थी. स्टडी में, रिसर्चर्स ने पाया कि कोविड-19 का पता चलने के दो से तीन महीने बाद धमनी यानि आर्टरी और सेंट्रल कार्डियोवैस्कुलर फंक्शन पर असर पड़ा था.
यह भी देखें: Watermelon: एक दिन में कितना तरबूज़ खाना है काफ़ी? जानिए ज़्यादा खाने से क्या हो सकता है
इस स्टडी के सह-लेखक, ब्रिटेन में पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी के मारिया पेरिसियो ने कहा कि वे हार्ट हेल्थ में इस तरह की गिरावट को देखकर हैरान थे, जो कि COVID-19 संक्रमण के बाद से समय के साथ और भी बिगड़ गई है.