आजकल इंटरनेट पर इस खबर को लेकर काफ़ी हलचल हो रही है कि वो दिन दूर नहीं जब पुरुष भी गर्भनिरोधक गोलियां ले सकेंगे. भले ही ये गोली अभी बाज़ार में नहीं आयी है, लेकिन इसने एक सवाल ज़रूर खड़ा कर दिया है कि क्या पुरुष सच में इसे लेने के बारे में सोच रहे हैं?
इसके बाद फरवरी 2023 में बोस्टन (Boston) में रिप्रोडक्टिव हेल्थ इनोवेशन समिट (Reproductive Health Innovation Summit) में एक स्टडी पेश की गई, जिसमें बताया गया है कि पुरुष और उनके पार्टनर बर्थ कंट्रोल पिल्स के पक्ष में हैं.
यह भी देखें: Male Pill: अनचाही प्रेग्नेंसी रोकने के लिए पुरुष ले सकेंगे गर्भनिरोधक गोली, जानिए दवा के बारे में सबकुछ
ये सर्वे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) द्वारा किया गया था जिसमें आठ अलग-अलग देशों, (Nigeria, Kenya, Cote d’Ivoire, the Democratic Republic of the Congo, Vietnam, Bangladesh, India) के 19,000 एडल्ट पुरुष शामिल थे. इससे ये निष्कर्ष निकला कि 78% से 98% पुरुष गर्भनिरोधक गोलियां लेने के लिए तैयार हैं.