Eating Disorder in Kids: मेडिकल जर्नल JAMA पीडियाट्रिक्स की एक रिसर्च (research) में पाया गया कि 5 में से 1 से ज़्यादा बच्चों और किशोरों में इटिंग डिसऑर्डर (eating disorder) के लक्षण दिखाई देते हैं.
यह भी देखें: Overeating: इस तरीके से परोसे खाना, फिर कभी नहीं खाएंगे आप ज़रूरत से ज़्यादा
रिसर्चर्स ने मेटा-विश्लेषण के लिए 16 देशों के 32 स्टडी का रिव्यू किया और पाया कि 22% बच्चों और किशोरों में इटिंग डिसऑर्डर यानि अव्यवस्थित खाने का व्यवहार दिखाई देता है. फाइनल रिज़ल्ट में लड़कियों, बड़े बच्चे और हाई बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) वालों की संख्या ज़्यादा मिली.
हालांकि, अव्यवस्थित खान-पान कई रूपों में हो सकता है जैसे डाइटिंग, वज़न में उतार-चढ़ाव और खाने से जुड़े गिल्ट की भावना.
मेटा-विश्लेषण के लेखकों ने ये भी घोषित किया कि इटिंग डिसऑर्डर यानि खाने के विकार सबसे ज़्यादा जानलेवा मानसिक समस्याओं में से हैं और इन स्थितियों में लोगों को असमय मौत का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी देखें: Leftover food in Fridge: बचे हुए खाने को फ्रिज में रखने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें