Smoking and Memory Loss: जर्नल ऑफ अल्ज़ाइमर्स डिज़ीज़ में छपी एक नई स्टडी (study) में सामने आया है कि मिड लाइफ एज ग्रुप में स्मोकिंग (smoking) करने वालों को स्मोकिंग नहीं करने वालों की तुलना में मेमोरी लॉस (memory loss) और कंफ्यूज़न यानि भ्रम का अनुभव होने का खतरा अधिक है.
यह भी देखें: No Smoking Day 2022: जानलेवा है सिगरेट की लत, इन उपायों से आदत छुड़ाने में मिलेगी मदद
स्टडी के लिए, रिसर्चर्स ने 45 और उससे अधिक उम्र के 1,36,018 से अधिक लोगों का विश्लेषण किया, जिसमें से करीब 11 प्रतिशत लोगों ने संज्ञानात्मक गिरावट यानि कि cognitive decline के बारे में बताया.
स्टडी के निष्कर्षों के मुताबिक, स्मोकिंग करने वालों में संज्ञानात्मक गिरावट ऐसा नहीं करने वालों की तुलना में लगभग 1.9 गुना थी और हालही में स्मोकिंग छोड़ने वाले लोगों में ये गिरावट देखी गई.