तापमान लगातार बढ़ने के कारण गर्मी भी बढ़ती जा रही है और इसके कारण लोग फ्लू की चपेट में आ रहे हैं. इंडिया में फ्लू होने के कई कारण हैं जैसे हीटवेव्स, अनहेल्दी डाइट और डिहाइड्रेशन.
गर्मी में फ्लू के सबसे आम लक्षण हैं बुखार, खांसी, सर दर्द, शरीर में ऐंठन, नाक बहना, गले में खराश, उल्टी और दस्त. वैसे तो ये लक्षण बच्चों में होना आम हैं लेकिन ये एडल्ट्स में भी देखे जा सकते हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक गर्मियों में फ्लू कई तरह के इन्फेक्शन के कारण होता है और इसके लक्षण कॉमन फ्लू की तरह ही होते हैं. इसलिए ज़्यादा बीमार होने पर डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जाती है. जिन लोगों को डायबिटीज़, दिल या फेफड़ों में समस्या है उनको ख़ास ध्यान रखना चाहिए. इसके अलावा प्रेग्नेंट महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी गर्मी के मौसम में एहतियात बरतें.
यह भी देखें: Summer Diet: इन आसान से टिप्स को फॉलो कर गर्मियों में मेनटेन करें ओवरऑल हेल्थ
editorji किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह नहीं देता है. आर्टिकल, वीडियो और ग्राफिक्स में दी गई सारी जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है. ये वीडियो किसी भी तरह का पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.