Smartphone: आजकल घंटो तक टीनएज (Teenagers) बच्चों का स्मार्टफोन (smartphone) चलाना आम बात हो गया है. लेकिन इससे उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है.
यह भी देखें: Smartphone Addiction: हमारी क्रिएटिविटी को खा रही है बहुत अधिक स्मार्टफोन की लत, स्टडी में आया सामने
साइंटिफिक जर्नल में पब्लिश एक रिपोर्ट में सामने आया कि एक दिन में 3 घंटे से ज़्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से टीनएजर्स को पीठ दर्द या ख़राब पॉस्चर (back pain and bad posture) की समस्या हो सकती है.
यह भी देखें: Kids Mental Health: बच्चों पर चिल्लाने से पड़ सकता है उनकी मेंटल हेल्थ पर असर, स्टडी में आया सामने
इस स्टडी को ब्राज़ील के रिसर्चर्स ने 14 से 18 साल के 1,628 बच्चों पर सर्वे किया, जिसमें लड़के और लड़कियां दोनो शामिल थे. स्टडी में सामने आया कि लेटकर या पेट के बल लेटकर फोन चलाने से रीढ़ की हड्डी में समस्या आ सकती है.