यूरोपियन यूरोलॉजी में पब्लिश की गयी एक स्टडी के अनुसार, नियमित रूप से हस्तमैथुन (masturbate) करने से प्रोस्टेट कैंसर का रिस्क तीन गुना कम हो जाता है. IFLScience के मुताबिक ऐसा मानना है कि नियमित ऑर्गेज़्म (orgasm) से ऐसे टोक्सिन (toxins) शरीर से बाहर निकलते हैं जो कैंसर का ख़तरा बढ़ाते हैं.
यह भी देखें: World Cancer Day 2023: स्टडी के मुताबिक ब्रेकफास्ट सीरियल और फ़िज़्ज़ी ड्रिंक से बढ़ता है कैंसर का रिस्क
स्टडी में कहा गया है कि कैंसर के ख़तरे को दूर रखने के लिए पुरुषों को महीने में कम से कम 21 बार हस्तमैथुन या सेक्स के ज़रिये ऑर्गेज़्म होना चाहिए. रिसर्चर्स ने इस रिसर्च के लिए 18 साल की अवधि में 31,925 पुरुषों का सर्वेक्षण किया और देखा कि वे कितनी बार हस्तमैथुन कर रहे थे और इसके बाद वो इस निष्कर्ष पर पहुंचे.