Sugary Drinks Increase Risk Of Baldness: आपकी फेवरेट ड्रिंक (drink) आपके गंजे होने के खतरे को बढ़ा रही है. एक नई स्टडी के मुताबिक, जो पुरुष हर रोज़ सोडा या शुगरी ड्रिंक्स (soda or sugary drinks) पीते हैं उनके बालों के अधिक झड़ने hair fall) का खतरा उन लोगों की तुलना में अधिक होता है जो ऐसी ड्रिंक्स से दूर रहते हैं.
यह भी देखें: Warning on alcohol: थोड़ी-थोड़ी भी मत पिया करो, शराब के शौकीनों के लिए WHO की चेतावनी
जर्नल न्यूट्रिएंट्स में छपी स्टडी के लिए 18 से 45 साल के 1,028 पुरुषों को शामिल किया गया. स्टडी के दौरान इन लोगों में कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन और बालों के झड़ने के बीच संबंध का विश्लेषण किया गया.
यह भी देखें: Body ache in winters: सर्दियों में क्यों होता है बदन दर्द, जानिये इसके पीछे की वजह
रिसर्चर्स ने निष्कर्ष निकाला कि हर हफ्ते एक से 3 बार शुगरी/कोल्ड ड्रिंक्स पीना बालों के झड़ने का खतरा 21 प्रतिशत बढ़ाता है जबकि, 4 से 7 ड्रिंक्स हेयर लॉस का खतरा 26 फीसदी तक बढ़ाता है.