Morning Appetite: सुबह दो तरह के लोग होते हैं. एक वो जिन्हें सुबह उठते ही भूख लगने लगती है और दूसरे वो जो बिना खाए घंटों (hours) तक भूखे रह सकते हैं.
यह भी देखें: Breakfast for weight loss: वेट लॉस के लिए क्या इस समय नाश्ता करना वाकई फायदेमंद? जानिए क्या कहती है स्टडी
हाल ही में न्यूट्रिशन और वेलनेस कोच मारिसा होप ने इंस्टाग्राम पर इसके बारे में शेयर किया. इन्होंने कहा कि जागने पर घंटों भूख न लगना अच्छी बात नहीं है. ये बढ़े हुए स्ट्रेस लेवल, असंतुलित शुगर लेवल, और सुस्त लिवर के साइन हैं. ये उन महिलाओं के लिए और भी बुरा है जो सुबह घंटों उपवास करती हैं.
हमारा लीवर केवल कुछ देर के लिए ही स्टोर किये हुए ग्लूकोज़ को इस्तेमाल कर सकता है. इसके बाद बेहतर मेटाबोलिज़्म और हार्मोनल बैलेंस के लिए बॉडी को खाने की ज़रुरत होती है. मारिसा के अनुसार कभी कभी सुबह भूख ना लगना ठीक है, लेकिन अगर ये लंबे समय तक बना रहे तो किसी हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करना बेहतर है.
editorji किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह नहीं देता है. आर्टिकल, वीडियो और ग्राफिक्स में दी गई सारी जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए है. ये वीडियो किसी भी तरह का पेशेवर चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
यह भी देखें: Breakfast and Chocolate: सुबह उठने के बाद मिल्क चॉकलेट खाने से नहीं बढ़ेगा वज़न: स्टडी