Thyroid Cancer: प्रदूषण और ख़राब लाइफस्टाइल के कारण आजकल कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगी हैं. अभी ऐसा सामने आया है कि इन सब कारणों की वजह से थाइरोइड कैंसर के केसेस 25% बढ़ गए हैं.
यह जानकारी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स ने दी है. इनके मुताबिक पहले, एक महीने में सिर्फ 50 पेशेंट ही थाइरोइड कैंसर का शिकार हुआ करते थे लेकिन इनमें अब 25% बढ़ोतरी देखी गयी है.
इसके अलावा हॉर्मोन लेवल की वजह से थाइरोइड कैंसर के केसेस महिलाओं में ज़्यादा देखे जाते हैं.
यह भी देखें: World Cancer Day 2023: स्टडी के मुताबिक ब्रेकफास्ट सीरियल और फ़िज़्ज़ी ड्रिंक से बढ़ता है कैंसर का रिस्क