Tissue or Handkerchief: टिश्यू और रूमाल, दोनों ही हमारे लिए बेहद उपयोगी होते हैं. ये दो छोटी सी चीजें होती हैं, लेकिन यह काम बहुत बड़ा करते हैं.
टिश्यू का इस्तेमाल अधिकतर अस्पतालों, रेस्टोरेंट, ऑफिसों में किया जाता है. आजकल घर में भी लोग टिश्यू का इस्तेमाल करने लगे हैं.
वहीं रूमाल की बात करें तो यह हमारे पॉकेट में या हैंडबैग में आराम से आ जाता है ताकि हम कभी भी आसानी से इसे यूज़ कर सकें.
टिश्यू और रूमाल दोनों का काम आपको कीटाणु से दूर और हेल्दी रखना है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप सर्दी, खांसी और ज़ुखाम में एक ही रूमाल इस्तेमाल करते हैं तो कीटाणुओं के फैलने के चांसेज़ बढ़ जाते हैं. क्योंकि आप एक ही रूमाल को बार-बार इस्तेमाल करेंगे और इस रूमाल को जहां भी रखेंगे वहां कीटाणु फैलेंगे जैसे आपकी पॉकेट, टेबल या फिर बैग.
इसलिए इन्फेक्शन से बचने में रूमाल से बेहतर विकल्प टिश्यू है बस टिश्यू को इस्तेमाल के बाद सीधा डस्टबिन में डालें और इधर उधर रखा न छोड़ें.
रूमाल को बेहतर देखभाल की ज़रूरत
रूमाल को धोने के बाद और अच्छे से धूप में सुखाने के बाद फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसकी सही से देखभाल की आवश्यकता होती है.
रूमाल को व्यक्ति अपनी पसंद, रंग, प्रिंट और साइज़ के हिसाब से खरीद सकता है.
रूमाल का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा गर्मी के मौसम में पसीना पोंछने के लिए भी किया जाता है.
यह भी देखें: Cheese & Brain: इतना भी बुरा नहीं है चीज़, हो सकता है दिमाग के लिए फायदेमंद, स्टडी में आया सामने