Traffic Noise: ट्रैफिक (traffic) से हमारा कीमती समय तो बर्बाद होता ही है लेकिन इससे सेहत (health) को भी कुछ नुकसान हो सकता है ये आपने नहीं सोचा होगा. एक नई स्टडी के अनुसार ट्रैफिक के शोर से हाइपरटेंशन (hypertention) यानि हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) हो सकता है.
यह भी देखें: Nuts before meal: खाने से पहले ये ड्राई फ्रूट खाने से ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल में
अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के रिसर्चर्स ने 40 से 69 वर्ष की आयु के 2,40,000 से ज़्यादा ऐसे लोगों पर स्टडी की जिन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं थी. लगभग 8 साल तक देखा गया कि कितने लोगों में ब्लड प्रेशर की दिक्कत आई. रिसर्चर्स ने पाया कि ट्रैफिक के शोर की वजह से 21,000 से ज़्यादा लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने लगी.
यह भी देखें: Anaemia: भारत में 50% महिलाएं ख़ून की कमी से पीड़ित हैं; नई रिपोर्ट में आया सामने
रिसर्चर्स ने ये भी पाया कि जो लोग ट्रैफिक के शोर और वायु प्रदूषण से ज़्यादा घिरे रहते हैं उनमें हाई ब्लड प्रेशर का जोखिम सबसे ज़्यादा था.