Turmeric Water: सेहत के लिए हल्दी वाला दूध (Turmeric Milk) हो या स्किन के लिए हल्दी फेस पैक(turmeric face pack)... हल्दी के बेशुमार फायदों (benefits of turmeric) से हम सभी वाक़िफ़ हैं. वहीं हल्दी वाला पानी भी किसी से पीछे नहीं. चलिए जानते हैं हल्दी का पानी पीने के कुछ फायदे.
यह भी देखें: Is Haldi Milk Good? हल्दी वाले दूध से हो सकती हैं ये स्वास्थ्य समस्याएं
यह भी देखें: Turmeric for Skin: स्किन को हेल्दी और हैप्पी रखेगी हल्दी, ऐसे करें स्किन केयर रूटीन में शामिल
हल्दी पानी बनाने के लिए एक कप में 1 से 2 चुटकी हल्दी डालें और थोड़ा नींबू का रस निचोड़ लें. अब इस कप में उबला हुआ पानी डालकर मिलाएं. इसमें टेस्ट एड करने के लिए थोड़ा शहद मिला सकते हैं.