Cancer: यूं तो कैंसर से बचने की कई सलाह दी जाती है लेकिन तब क्या होगा जब कोई कहे कि कैंसर होने के कई कारण हमारे जीवन के शुरूआती सालों में ही हमारे शरीर में आ चुके हों या फिर जन्म से पहले ही हमारे शरीर में आ गए हो.
ब्रिघम एंड विमेंस हॉस्पिटल और हावर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में कहा गया कि जो लोग 1990 के बाद पैदा हुए हैं उनमें कैंसर का ख़तरा ज़्यादा है बजाय उनके जो 1970 में या इसके बाद पैदा हुए हैं. यानि 50 की उम्र से पहले ही लोगों में कैंसर होने का ख़तरा रहता है. ब्रिघम ने 14 तरह के कैंसर पर स्टडी कर पाया कि 50 की उम्र से कम के लोगों में कैंसर का प्रभाव (Effects of cancer) 50 से ज़्यादा उम्र के लोगों की तुलना में अलग होता है या यूं कहें कि ज़्यादा ख़तरनाक होता है.
रिसर्च के मुताबिक कैंसर होने का कारण लाइफस्टाइल है, यानि कि हम क्या खाते और क्या पीते हैं और हमारा पर्यावरण कैसा है. मोटापे को भी कैंसर के लिए ज़िम्मेदार माना गया है. साथ ही न्यूट्रिशन की कमी से भी कैंसर हो सकता है. वहीं प्रेग्नेंट महिलाओं में न्यूट्रिशन की कमी से बच्चे को कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए ज़रूरी है कि अपने लाइफस्टाइल में बदलाव किए जाएं और अपनी सेहत का ध्यान रखा जाए.