Laryngitis: पॉप्यूलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर बताया कि उन्हें लैरिंजाइटिस हो गया है. पोस्ट में, उर्फी ने ये भी बताया कि डॉक्टर (Doctor) ने उन्हें उनके वोकल कॉर्ड्स (vocal cords) को आराम देने के लिए कहा है.
यह भी देखें: Myositis: समांथा रुथ प्रभु को हुई मायोसाइटिस नाम की बीमारी, जानिए क्या हैं इसके लक्षण
लैरिंजाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें गले के वॉयस बॉक्स में सूजन और जलन होने लगती है. सूजन की वजह से गला ख़राब हो जाता है जिससे कर्कश आवाज़ आने लगती है.
मेयो क्लिनिक के अनुसार, लैरिंजाइटिस या तो तीव्र या पुराना हो सकता है. तीव्र लैरिंजाइटिस से गले में जलन और गले में खराश होती है. हालांकि, अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये गंभीर रूप भी ले सकता है.
लैरिंजाइटिस के सामान्य लक्षणों में आवाज़ बैठना, कमजोर आवाज़, गले में सनसनी, खराश और सूखी खांसी शामिल हैं.
लैरिंजाइटिस का इलाज आमतौर पर अपने आप से ही देखभाल कर और अपनी आवाज़ को आराम देकर किया जाता है. डॉक्टर ज़्यादातर गर्म चीज़ें पीने की सलाह देते हैं. अगर लैरिंजाइटिस के साथ तेज़ बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जाती है.