आमतौर पर विटामिन डी को हड्डियों और दांतों की सेहत में अपनी भूमिका के लिए पहचाना जाता है, लेकिन विटामिन डी का कम स्तर आटोइम्यून, कार्डियोवैस्कुलर और संक्रामक बीमारी से भी जुड़ा है
यह भी देखें: वैक्सीन नहीं लगवाने वाली प्रेगनेंट महिलाओं में कोरोना के गंभीर लक्षणों को झेलने का खतरा अधिक: स्टडी
हाल ही में Plus One जर्नल में छपी एक स्टडी के मुताबिक, जिन लोगों में विटामिन डी की कमी होती है उनमें विटामिन डी की अधिक मात्रा वाले लोगों की तुलना में कोविड-19 के गंभीर लक्षण को झेलने का खतरा अधिक होता है
इज़राइली रिसर्चर्स की ओर से की गई स्टडी में पाया गया कि विटामिन डी किसी भी शख्स के इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाना में भूमिका निभाता है जिससे कोरानावायरस के संक्रमण से बचाव कर सकता है. इसके लिए रिसर्चर्स ने अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 तक 1,176 मरीज़ों का विश्लेषण किया.
यह भी देखें: कोविड मरीज़ों में ज़्यादा BMI का मतलब है ज़्यादा खतरा!
स्टडी के निष्कर्षों में सामने आया है कि विटामिन डी की कमी यानि 20 ng/mL से कम स्तर वाले मरीज़ों में 40 ng/mL से ज़्यादा वालों की तुलना में कोविड-19 के लक्षण के गंभीर या नाज़ुक होने का खतरा 14 गुना अधिक रहता है
यह भी देखें: Covid-19 Symptoms: महिलाओं और पुरुषों में अलग होते हैं कोविड के लक्षण: स्टडी