Vitamin D Deficiency: महिलाओं में विटामिन डी (Vitamin D) की कमी से कई समस्याएं हो सकती हैं. विटामिन डी हमारे शरीर के लिए ज़रूरी है क्योंकि यह हमारी हड्डियों को मजबूती देता है, इम्यून सिस्टम (Immune System) को बढ़ाता है और सही तरह से कैल्शियम को अब्सॉर्ब करने में मदद करता है. अगर महिलाओं में विटामिन डी की कमी होती है तो यह कई बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता है.
विटामिन डी की कमी से ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ जाता है. ऑस्टियोपोरोसिस एक हड्डियों की बीमारी है जिसमें हड्डियां पतली और कमज़ोर हो जाती हैं. महिलाओं में यह समस्या ज़्यादा होती है और अगर विटामिन डी की कमी होती है तो यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है.
दूसरी समस्या है रिकेट्स. यह समस्या बच्चों में होती है लेकिन विटामिन डी की कमी की वजह से बड़ी उम्र की महिलाओं में भी हो सकती है. रिकेट्स में हड्डियों का विकास ठीक से नहीं होता है और बच्चे या बड़े व्यक्ति में हड्डियां कमज़ोर हो जाती हैं.
विटामिन डी की कमी से महिलाओं में डिप्रेशन का खतरा भी बढ़ जाता है. कुछ रिसर्च के मुताबिक़ विटामिन डी की कमी डिप्रेशन और एंग्जायटी को बढ़ा सकता है.
इसके अलावा विटामिन डी की कमी से इम्यूनिटी कमज़ोर हो जाती है जिससे महिलाओं को सर्दी-ज़ुकाम और अन्य इन्फेक्शन्स का खतरा बढ़ जाता है.
महिलाओं में PCOS (पोल्य्सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) की समस्या भी हो सकती है जो होर्मोन्स में असंतुलन के कारण होती है. विटामिन डी की कमी से भी PCOS का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा विटामिन डी की कमी से महिलाओं में भूख और नींद की समस्या भी हो सकती है.
इन सब समस्याओं से बचने के लिए महिलाओं को अपने विटामिन डी के लेवल का ध्यान रखना चाहिए. सूरज की रौशनी, दूध के प्रोडक्ट्स, मछली, अंडे और विटामिन डी युक्त सप्लीमेंट्स का सेवन करके महिलाएं अपने शरीर को स्वस्थ और मजबूत रख सकती हैं. विटामिन डी की कमी हो या कोई और समस्या हो तो हमेशा अपने डॉक्टर की सलाह लेना भी ज़रूरी है.
यह भी देखें: Bloating Problem: नाश्ते में इन चीजों को खाने से नहीं होगी ब्लोटिंग, जानें टेस्टी फूड्स के बारे में