Water Causing Cancer: ग्वालियर शहर के आस पास के बरई और पनिहार ब्लॉक के कई गांव में लोग पानी की समस्या से परेशान हैं. लोगों का ऐसा कहना है कि पानी में यूरेनियम की मात्रा अधिक होने की वजह से उन्हें कई सीरियस बीमारियां जैसे कि कैंसर और हेपेटाइटिस हो रहा है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय अधिकारी ने ऐसा बताया है कि मध्य प्रदेश उन स्टेट में से एक है जहां पानी में यूरेनियम की मात्रा बहुत अधिक है. उन्होंने बताया कि ग्वालियर के दो ब्लॉक घाटीगांव और डबरा में पानी में यूरेनियम की मात्रा 232 माइक्रोग्राम/लीटर और 58 माइक्रोग्राम/लीटर है. जबकि पानी में यूरेनियम की अधिकतम मात्रा 30 माइक्रोग्राम/लीटर तक नार्मल मानी जाती है.
रिपोर्ट से समझ आया है कि समस्या के समाधान के लिए एक सर्वे की ज़रूरत है जिससे पानी के कारण हेल्थ पर कितना प्रभाव पड़ रहा है इसे समझा जा सके और उसका समाधान किया जा सके.
यह भी देखें: Unhealthy Bread: व्हाइट, ब्राउन और मल्टीग्रेन ब्रेड, कोई भी नहीं है हेल्दी, एक्सपर्ट ने किया खुलासा