होली का त्योहार आने वाला है.आजकल बाजार में केमिकल से बने रंग मिलते हैं, जिनके कारण कई तरह की प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. होली के रंगों से न केवल स्किन डैमेज हो सकती है बल्कि आंखों पर भी असर पड़ सकता है. इसलिए आपको होली के रंगों से अपनी बॉडी को प्रोटेक्ट करना चाहिए.
कुछ लोगों की स्किन सेंसेटिव होती है, जिसके कारण उनकी स्किन पर एलर्जी हो जाती है. होली के रंगों में केमिकल होता है, जिसके कारण स्किन पर रैशेज और खुजली की समस्या हो सकती है. इसलिए आपको होली के रंगों से अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करना चाहिए.
होली खेलते वक्त अक्सर आंखों में रंग चला जाता है. इसके कारण आंखों में जलन हो सकती है. इसके अलावा, आंखें लाल भी होने लगती है. कई केस में, रंगों के कारण आंखों को खराब कर सकते हैं.
कुछ लोगों को होली के रंगों से प्रॉब्लम होती है. अगर ये रंग मुंह में जाते हैं, तो इसकी वजह से रेस्पिरेटरी समस्याएं जैसे अस्थमा ट्रिगर हो सकता है. यही नहीं, ब्रोंकाइटिस की परेशानी भी हो सकती है.
अगर आपको जुखाम है, तो होली के रंगों के कारण जुखाम बढ़ सकता है. इसलिए होली खेलते वक्त सावधानी बरतें.
कुछ रंग बालों में से नहीं हटते हैं, जिसके चलते स्कैल्प ड्राई हो सकती है. यही नहीं, स्कैल्प में खुजली भी होने लगती है. कई बार, तो रंगों के कारण बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है.
यह भी देखें: Holi Hair Care: होली के रंगों के कारण बाल खराब हो सकते हैं, ऐसे करें प्रोटेक्ट