भिंडी एक टेस्टी सब्जी है, लेकिन क्या आपने भिंडी का पानी पीया है? सुनने में अजीब लगे, लेकिन भिंडी के पानी में कई न्यूट्रियंट्स पाए जाते हैं, जो बॉडी के लिए फायदेमंद हैं. चलिए जानते हैं कैसे बनाएं भिंडी का पानी और क्या है इसे पीने के फायदे.
भिंडी का पानी पीने से स्किन से लेकर ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिलेगी. चलिए जानते हैं भिंडी के पानी पीने के अन्य फायदे.
भिंडी में विटामिन ए, सी, के पाया जाता है. वहीं, मिनरल्स जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम भी होता है. यही नहीं, भिंडी में एंटीऑक्सिडेंट गुण भी होते हैं, जो ओवर ऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद है.
भिंडी में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. फाइबर बेहतर डाइजेशन के लिए जरूरी पोषक तत्व है. ऐसे में भिंडी का पानी पीने से डाइजेशन बेहतर रहेगा और आपको कब्ज और अपच जैसी समस्याएं भी नहीं होगी.
भिंडी में फाइबर होता है, जो डाइजेस्टिव ट्रैक में शुगर को धीरे-धीरे अब्जॉर्ब करता है, जिससे बॉडी में ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहता है. ऐसे में डायबिटीज के पेशेंट के लिए भिंडी का पानी फायदेमंद हो सकता है.
अगर आप हेल्दी बाल और स्किन पाना चाहते हैं, तो महंगे ट्रीटमेंट और कॉस्मैटिक के बजाय खानपान पर ध्यान दें. स्किन और बालों को हेल्दी रखने के लिए भिंडी का पानी असरदार हो सकता है.
भिंडी में कैलोरी की मात्रा कम होती है. साथ ही, फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में भिंडी का पानी पीने से वजन कंट्रोल रहता है.
भिंडी में सॉल्यूएबल फाइबर कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे हार्ट डिज़ीज और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है. इस कारण से भी आप भिंडी का पानी पी सकते हैं.
भिंडी में विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो इम्यून फंक्शन को सपोर्ट करते हैं और इंफेक्शन से बचाने में मदद कर सकते हैं.
यह भी देखें: Health Care: ये समस्याएं होने पर न खाएं रायता, बढ़ सकती है परेशानी