Fake Eye Lashes Side Effects: आखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए और पलकों को लंबा और घना दिखाने के लिए आज कल लड़कियां फेक आई लैशेज का खूब इस्तेमाल करती हैं. शादी-पार्टी में जाना हो या कोई स्पेशल ओकेजन हो, मेकअप करने के साथ साथ फेक लैशेज का भी काफी चलन है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेक लैशेज का इस्तेमाल करने से आंखों को नुकसान हो सकता है. आइये जानते हैं फेक लैशेज के साइड इफेक्ट्स क्या हैं.
कुछ लोग फेक लैशेज से एलर्जी का शिकार हो सकते हैं जैसे आंखों के आस-पास जलन, खुजली या आंखों का लाल हो जाना.
अगर फेक लैशेज सही तरीके से लगाए नहीं गए हैं या उनकी साफ़-सफाई में ध्यान नहीं दिया गया है तो यह आंखों को इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है.
जब फेक लैशेज को बार बार लगाया और हटाया जाता है तब यह नैचुरल लैशेज को कमज़ोर कर सकता है और जिससे लंबे समय तक फेक लैशेज का लगातार इस्तेमाल करने से नैचुरल पलकों को नुकसान हो सकता है.
कुछ फेक लैशेज हैवी होती हैं या फिर उनकी क्वालिटी सही ठीक नहीं होती, जिससे आंखों में इर्रिटेशन हो सकती है.
फेक लैशेज लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ग्लू में मौजूद कैमिकल्स भी कुछ लोगों को एलर्जी या आंखों से संबंधित समस्याएं दे सकते हैं.
फेक लैशेज के वजन से आंखों की ब्लिंक करने में परेशानी होती है जिससे देखने में परेशानी होने लगती है.
यह भी देखें: Vampire Facial: क्या है वैंपायर फेशियल जिससे 3 महिलाओं को हुआ HIV, मौत से चुकानी पड़ी कीमत