Myositis Disease & symptoms : एक्टर समांथा रुथ प्रभु (Samantha Prabhu diagnosed with myositis) ने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया कि वे मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं जिससे मास्पेशियों (muscle) में दर्द और कमज़ोरी आ जाती है.
हेल्थलाइन के अनुसार, मास्पेशियों में सूजन आने से मायोसाइटिस होता है. ये बीमारी शरीर को धीरे-धीरे तोड़ती है और किसी-किसी केस में इसका कारण पता नहीं चल पाता.
मासपेशियों में दर्द, थकान, निगलने में परेशानी, बुखार, वज़न घटना, जोड़ों में दर्द और सांस लेने में परेशानी होना, मायोसाइटिस के लक्षण हो सकते हैं.
हेल्थलाइन के अनुसार, इस बीमारी का कोई ख़ास इलाज नहीं है. हालांकि, फिज़िकल थैरेपी, एक्सरसाइज़, स्ट्रेचिंग और योग के साथ-साथ इम्यूनोसप्रेसेन्ट दवाईयां लेने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा एंटी-इंफ्लेमेटरी डाइट भी फायदेमंद हो सकती है.