Why Do Babies Kick: क्या आपने कभी सोचा है कि बेबी जन्म के बाद से ही लात मारना, हिलना-डुलना क्यों शुरू कर देते हैं? हालही में हुई एक स्टडी में इसके पीछे की वजह सामने आई है.
यह भी देखें: Pregnancy and Covid-19: प्रेगनेंसी के दौरान कोरोना संक्रमण से शिशु के दिमाग पर कोई असर नहीं - स्टडी
टोक्यो यूनिवर्सिटी की ओर से की गई स्टडी में खुलासा हुआ है कि किक मारना, पैर पटकने और हिलने-डुलने जैसी एक्टिविटीज़ बेबीज़ की मांसपेशियों (Control muscles), गति (Motions) और समन्वय (Co-ordination) को नियंत्रित करने की क्षमता है, जो उनके ‘सेंसरिमोटर सिस्टम’ के विकास में मदद करते हैं.
रिसर्चर्स की टीम ने मोशन कैप्चर तकनीक का इस्तेमाल करके 12 स्वस्थ नवजात शिशुओं (10 दिन से कम उम्र के) और 10 युवा शिशुओं (लगभग 3 महीने की उम्र) के ज्वाइंट मूवमेंट को रिकॉर्ड किया. स्टडी के अगले फेज़ में उन्होंने पूरे शरीर, शिशु-स्केल मस्कुलोस्केलेटल कंप्यूटर मॉडल (whole body infant-scale musculoskeletal computer model) के साथ बच्चे के संवेदी इनपुट संकेतों और मांसपेशियों की गतिविधि और आखिर में कंप्यूटर एल्गोरिदम से इनपुट सिग्नल और मसल एक्टिविटी का विश्लेषण किया.
निष्कर्ष में सामने आया है कि शिशु अपनी जिज्ञासा के आधार पर अपनी खुद की सेंसरिमोटर सिस्टम डेवलप करते हैं इसीलिए वो एक ही एक्टिविटी नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज़ को रिपीट कर रहे होते हैं.
यह भी देखें: प्रेगनेंसी के दौरान मां को डायबिटीज़ होने से शिशु को हो सकती है आंख की समस्या, स्टडी में खुलासा