अंडरगार्मेंट्स को साफ रखना जरूरी है. गंदे अंडरगारमेंट्स के कारण कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. खासतौर पर इंटिमेट एरिया में इंफेक्शन हो सकता है. क्या आप जानते हैं कि अंडरगारमेंट्स को प्रेस करके पहनना चाहिए? गुड हाउसकीपिंग इंस्टीट्यूट के मुताबिक, अंडरवियर को साफ करने के बाद भी इसमें 10,000 बैक्टीरिया हो सकते हैं. इसलिए अडंर वियर को प्रेस करने से फायदा हो सकता है. चलिए जानते हैं क्यों करना चाहिए अंडरवियर को आयरन.
अंडरगारमेंट्स में कई टाइप के बैक्टीरिया हो सकते हैं, जिससे बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बना रहता है. बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने के लिए अंडरवियर को आयरन करके पहनें.
कुछ बैक्टीरिया 60 डिग्री सेल्सियस पर जिंदा रह सकते हैं, जो वेजाइना में इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं. इसलिए इन बैक्टीरिया को पनपने से रोकने के लिए अंडरवियर को आयरन करना चाहिए.
क्या आपको फंगल इंफेक्शन है, तो ऐसे में आपको पर्सनल हाइजीन का खास ख्याल रखना चाहिए. यूटीआई के खतरे को कम करने के लिए अंडरवियर को प्रेस करने के बाद ही पहनें.
कई बार जल्दबाजी के कारण कुछ लोग गीला अंडरवियर पहन लेते हैं. अंडरवियर में नमी के कारण वेजाइना में खुजली की समस्या हो सकती है. इसलिए अंडरवियर को आयरन करके पहनने से फायदा होगा.
अंडरवियर को धोने के लिए हार्श केमिकल वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें. अंडरवियर को साबुन से नहीं धोना चाहिए. इसके कारण न केवल अंडरवियर खराब हो सकता है बल्कि वेजाइनल एरिया में परेशानी हो सकती है
यह भी देखें: UTI Problem: पीरियड्स में क्यों रहता है यूटीआई होने का खतरा? जानें बचाव के आसान तरीके