Brushing during Shower: शॉवर में अपने दांत ब्रश करने से समय की बचत तो हो सकती है लेकिन इससे कुछ फायदा होने के बजाय नुकसान हो सकता है.
डेंटिस्ट के अनुसार, मल्टीटास्किंग ओरल हाइजीन (oral hygiene) रूटीन को तोड़ना ज़रूरी है क्योंकि इससे आप ज़्यादा बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं.
डेंटिस्ट सुझाव देते हैं कि टूथब्रश को गर्मी और नमी (moisture) के संपर्क में लाने से उसके ब्रिसल्स कमज़ोर (weak) हो जाते हैं और ये अप्रभावी हो जाते हैं. इसलिए, टूथब्रश को ठंडे और सूखे (dry) स्थान पर और शॉवर (shower) या टॉयलेट से दूर रखने की सलाह दी जाती है.
इसके अलावा डेंटिस्ट ने ये भी सलाह दी कि शॉवर में दांत ब्रश करने से उनके गिरने की संभावना भी बढ़ सकती है.
यह भी देखें: Showering Mistakes: नहाना एक अच्छी आदत है लेकिन नहाते समय कभी ना करें ये 4 गलतियां