लोगों का मानना है कि विंड चाइम्स लाइफ में पॉजिटिविटी लेकर आते हैं। जब हवा इन्हें छूकर गुजरती है तो इनसे निकलने वाले साउंड गुड लक और स्मृद्धि को आकर्षित करते हैं. लोग अकसर अपनी दुकानों के एंट्रेंस पर इन्हें लगाना पसंद करते हैं.
विंड चाइम्स मैटल, बांस और सिरेमिक से बने होते हैं.
1. मेटल विंड चाइम्स बच्चों के जीवन में गुड लक लाती हैं और इनसे परिवार का सम्मान भी बढ़ता हैं। लोग करियर में नए अवसरों के लिए भी विड चाइम्स को घरों के अलग-अलग हिस्सों में लगाना पसंद करते हैं.
2. लकड़ी की विंड चाइम्स जीवन में विकास लाती हैं. इनका घर में होना धन और प्रसिद्धि को लाता है।
3. सिरेमिक विंड चाइम्स घर का माहौल खुशनुमा बनाती हैं.
ये भी देखें - Wellness Tourism in Madhya Pradesh: वेलनेस और आध्यत्म का अनूठा संगम है 'देश का दिल' मध्य प्रदेश
विंड चाइम्स को घर के कुछ खास जगहों पर बिलकुल न लटकाएं. साउथ वेस्ट एरिया में विंड चाइम्स को लटकाने से यह रोमांस और लक को खत्म कर सकती हैं। इसके अलावा टॉयलेट या स्टोर रूम में विंड चाइम्स को तब तक न लटकाएं जब तक आपको ऐसा करने के लिए न कहा जाए. क्योंकि विंड चाइम्स एरिया की नेगेटिव एनर्जी को भी आकर्षित करती हैं।