World AIDS Day 2022: दुनियाभर में एचआईवी (HIV) संक्रमण को लेकर लोगों में जागरुकता (awareness) फैलाने के लिए हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है. WHO की ओर से इस दिन को वैश्विक स्तर पर मनाने की शुरुआत अगस्त 1987 में की गई थी.
विश्व एड्स दिवस को हर साल एक तय थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल यानि साल 2022 की थीम है ‘EQUALIZE’ है. थीम ‘EQUALIZE’ एक कॉल टू एक्शन है जो समाज में फैले असमानताओं को दूर कर एड्स को जड़ से खत्म करने में मदद करने के लिए ज़रूरी कदम बढ़ाने पर ज़ोर देता है.
यह भी देखें: HIV Vaccine: हो सकता है HIV का इलाज, सिंगल डोज़ वैक्सीन से होगा AIDS का खात्मा !
एड्स मौजूदा समय की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है. UNICEF की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 4 करोड़ से अधिक लोग HIV एड्स की वजह से जान गंवा चुके हैं. पिछले साल यानि कि 2021 में करीब साढ़े 6 लाख लोगों की मौत HIV संक्रमण से हुई जबकि करीब डेढ़ करोड़ लोगों HIV हुआ.
यह भी देखें: क्या HIV से होता है हार्ट फेल्योर का खतरा? नई स्टडी में रिसर्चर्स ने दिया सवाल का जवाब
बात करें इसके इलाज की तो फिलहाल, एंटी-रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट(ART) के अलावा इसका कोई इलाज नहीं है, जो वायरस रेप्लीकेशन को धीमा करने में मदद कर सकता है. इसके खिलाफ एक सुरक्षित और प्रभावी टीका बनाने का प्रयास जारी है जिसके बन जाने से लोगों को एचआईवी से संक्रमित होने से बचाने में काफी मदद मिलेगी.
एड्स को लेकर फैली असमानताएं ऐसी नहीं है कि हम उससे निपट नहीं सकते हैं, इसीलिए इस विश्व एड्स दिवस पर UNAIDS हम सभी से उन असमानताओं को दूर करने के लिए आग्रह कर रहा है जो एड्स को खत्म करने की राह में रोड़ा बन रहा है.