World AIDS Day 2023: दुनियाभर में एचआईवी (HIV) संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है. WHO ने सबसे पहले विश्व एड्स दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की शुरुआत अगस्त 1987 में की थी, जिसके बाद से हर साल एक तय थीम के साथ इस दिन को मनाया जाता है.
इस साल विश्व एड्स दिवस मनाने की थीम Let Communities Lead है. ये थीम AIDS की रोकथाम में समाज की अहम भूमिका के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चुना गया है. साथ ही, अब तक, एड्स के बचाव में समाज की ओर से दिये महत्वपूर्ण योगदान की सराहना के लिए भी इस थीम को चुना गया है.
HIV एक प्रकार की जानलेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है. इसे मेडिकल भाषा में ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस यानि एचआईवी के नाम से जाना जाता है. वहीं लोग इसे आम बोलचाल में एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम के नाम से जानते हैं. इसमें जानलेवा इंफेक्शन व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून सिस्टम) पर हमला करता है जिसकी वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लड़ने में सक्षम नहीं हो पाता.
एंटी-रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट (ART) के अलावा इसका कोई इलाज नहीं है, जो वायरस रेप्लीकेशन को धीमा करने में मदद कर सकता है. इसके खिलाफ एक सुरक्षित और प्रभावी टीका बनाने का प्रयास जारी है जिसके बन जाने से लोगों को एचआईवी से संक्रमित होने से बचाने में काफी मदद मिलेगी.
यह भी देखें: क्या HIV से होता है हार्ट फेल्योर का खतरा? नई स्टडी में रिसर्चर्स ने दिया सवाल का जवाब