World Autism Day 2022: ऑटिज़्म से पीड़ित बच्चे का व्यवहार सामान्य बच्चे से अलग होता है उन्हें अधिक प्यार और लगाव की देने की जरूरत होती है. आइये बताते हैं कि ऑटिज़्म से पीड़ित बच्चों की देखरेख में क्या ध्यान रखने की ज़रूरत है.
- ऑटिज़्म ग्रस्त बच्चों के लिए डायट हमेशा खास रखने की ज़रूरत होती है. ऐसे बच्चों की डायट में ग्लूटेन और कैसीन से बनी चीज़ें देने से बचें, इससे उन्हें परेशानी हो सकती है
- आप बच्चे को एक तय समय पर खाना दें, इससे उनके खाने का पैटर्न सही रहेगा
- बच्चा खाना मन से खाए इसके लिए खाने को देखने में आकर्षक बनाएं
- अगर संभव हो तो खाना बनाने में बच्चे को भी शामिल करें
- हाथ में एक पसंदीदा खिलौना रखें ताकि बच्चा भोजन के बजाय खुद के साथ खेले
-ऑटिज़्म में न्यूट्रिशन टिप्स को फॉलो करते समय ज़रूरी है कि आप पैकेज़्ड खाने का लेवल ठीक से चेक करें
- बच्चे की डायट के मामले में किसी डॉक्टर, डायट एक्सपर्ट की मदद लीजिए. वो बेहतर जानते हैं कि बच्चे के लिए क्या खाना और परहेज़ ज़रूरी है