World Brain Tumor Day 2023: दुनियाभर में ब्रेन ट्यूमर के मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. इसलिए लोगों को इस घातक बीमारी के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 8 जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2000 में जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन द्वारा की गई थी.
ब्रेन ट्यूमर में दिमाग की कोशिकाएं जरूरत से ज्यादा तेजी से बढ़ने और फैलने लगती हैं. इससे आस-पास मौजूद टीश्यूज और ऑर्गन डैमेज हो जाते हैं. ये कोशिकाएं वक़्त के साथ बढ़ती जाती हैं और धीरे धीरे कैंसर का रूप ले लेती हैं.
ये सेल्स कितनी तेज़ी से बढ़ रहे हैं और आसपास के ऑर्गन्स को कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं, इस आधार पर ब्रेन ट्यूमर को चार स्टेजेस में बांटा जाता है.
हर व्यक्ति में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण अलग हो सकते हैं. एक व्यक्ति के शरीर में दिखने वाले लक्षण ट्यूमर के प्रकार और उसकी लोकेशन पर निर्भर करते हैं.
ब्रेन ट्यूमर के कुछ शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. इन्हें नज़रअंदाज़ ना करें.
यह भी देखें: World No Tobacco Day 2023: सिर्फ सेहत ही नहीं, पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है तंबाकू, जानिए कैसे