World Cancer Day 2022: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाना है. यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल ने साल 1993 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी. ताकि इस दिन के ज़रिये लोगों को इस बीमारी और इससे बचने के तरीकों को लेकर जागरूक किया जा सके. हर साल इस दिन को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल इस दिन को मनाने की थीम है ‘Close the care gap- Everyone deserves access to cancer care’. इस थीम को साल 2022 से लेकर 2024 तक के लिए रखा गया है यानि पूरे 3 साल के लिए है
यह भी देखें: विश्व कैंसर दिवस: वो चीजें जो हो सकती हैं कैंसर के लिए जिम्मेदार
विश्व कैंसर दिवस पर अलग-अलग सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं की ओर से कैंसर से बचाव के अलग-अलग अभियान चलाए जाते हैं. दुनिया भर में हर स्तर पर अलग अलग कैंप, लेक्चर और सेमिनार और वेबिनार आयोजित किये जाते हैं.
Cancer Statistics Report के मुताबिक, साल 2020 में भारत में करीब 13 लाख 92 हज़ार 179 कैंसर के केस सामने आए. ब्रेस्ट,कोलोरेक्टल, फेफड़े, सर्वाइकल, और थायरॉयड कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर हैं. वहीं, पुरुषों में फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और लिवर का कैंसर सबसे आम होता है.
यह भी देखें: Skin Cancer: स्किन कैंसर को रोकने में मदद कर सकता है इस फल का रस, वैज्ञानिकों ने लगाया पता
और भी देखें: Mouth Cancer: कानों में सुनाई देती अजीब सी आवाज हो सकती है माउथ कैंसर का संकेत, जानें लक्षण
और भी देखें: Cancer: महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर