World Earth Day 2022: धरती (Earth) जिसने हमें रहने के लिए घर, खाना, पानी और सांस (Food, water and Air) लेने के लिए ऑक्सीजन दी. वो लगातार पॉल्युशन (Pollution) और उसके रिसोर्सेज़ की अंधाधुंध खपत की वजह से ख़तरे में है. अगर आप पहाड़, हवा, धरती और नदियों (Mountains, Air, Earth and rivers) को बचाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ़ तीन काम करने होंगे
ये भी देखें: Future Foods: धरती को बचाने के लिए उगाइए और खाइए ये 7 फ्यूचर फ़ूड
आइए डिटेल में जानते हैं धरती को बचाने वाले उपायों के बारे में-
एग्रीकल्चर डिफ़ोरेस्टेशन को बढ़ा रहा है. हमें एग्रीकल्चर के लिए ऐसी टेक्नोलॉजी की ज़रूरत है जहां कम पानी और कम जगह पर तरह-तरह की फसलें उगाई जा सकें. अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ब्राज़ील का सेराडो क्षेत्र आधा क्रॉपलैंड में और आधा चरागाह में बदल गया है. इस एरिया के फोरेस्ट कवर को बचाने के लिए लगातार किसानों को जागरुक किया जा रहा है.
बेकार फ़िशरी मैनेजमेंट समुद्र में पल रहे जीवों की लाइफ़ बैलेंस के लिए ख़तरा है. इमेज रिकग्निशन सॉफ़्टवेयर की तरह, फ़िशफ़ेस टेक्नोलॉजी से, इंडोनेशिया में मछली की प्रजातियों की पहचान और उनके नंबरों को ट्रैक किया जा रहा है ताकि मछुआरे ज़्यादा फ़िशिंग और मछलियों की कम हो रही प्रजातियों को ना पकड़ें.
ये भी देखें: घर में ही करना होगा कचरा अलग-अलग
आने वाले समय में ग्लोबल एनर्जी की डिमांड 56 प्रतिशत तक बढ़ेगी इसलिए फ़्यूचर में सोलर और विंड एनर्जी पर ज़्यादा निर्भर होने की ज़रूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए, माइनिंग की वजह से ख़राब हुए उत्तर अमेरिका में स्थित नेवाडा ग्रेट बेसिन की हज़ारों एकड़ धरती पर सोलर पैनल्स और टर्बाइन्स लगाए जा रहे हैं.