World Heart Day 2022: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन (WHO) के अनुसार दुनियाभर में लोगों की मृत्यु के सबसे बड़े कारणों में से एक है कार्डियोवैस्कुलर डिज़ीज़ (Cardiovascular Disease) यानी दिल की बीमारी. इसके कारण हर साल लगभग 1.79 करोड़ लोग अपनी जान गंवा देते हैं.
कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों (Cardiovascular Disease) से हुई 5 में से 4 मौतें हार्ट अटैक या स्ट्रोक के कारण होती हैं. लोगों को दिल की बीमारी के खतरे के प्रति जागरूक करने और ये समझाने के लिए कि कैसे ये बीमारी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है, हर साल 29 सितम्बर को वर्ल्ड हार्ट डे (World Heart Day) मनाया जाता है.
हर साल इस दिन को एक स्पेशल थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल World Heart Day की थीम है - 'Use Heart for Every Heart'. ये थीम कहती है कि World heart Day हर किसी के लिए एक बार रुककर विचार करने का अवसर है कि मानवता (Humanity) के लिए, प्रकृति (Nature) के लिए और आपके खुद के लिए दिल को बेहतरीन तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जाए. क्योंकि एक बात तो तय है कि कार्डियोवस्कुलर डिज़ीज़ (CVD) एक ऐसी चीज़ है जो हर धड़कने वाले दिल के लिए मायने रखती है.
यह भी देखें: Green tea for heart: रोज़ाना पीजिए एक कप ग्रीन टी, दिल की बीमारी का खतरा होगा कम
वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (World Heart Federation) का मानना है कि स्मोकिंग, अनहेल्दी डायट और फिज़िकल एक्टिविटी की कमी जैसे कुछ ऐसे रिस्क फैक्टर्स हैं, जिन्हें कंट्रोल कर के दिल की बीमारी या स्ट्रोक के कारण समय से पहले होने वाली मृत्यु को लगभग 80 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है.
इस दिन का मकसद है लोगों के दिलों को स्वस्थ रखना और कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों से मिलकर लड़ना और जिन लोगों में इस बीमारी का खतरा ज़्यादा है उन लोगों का पता लगाना और उन्हें जागरूक करना ताकि प्रीमैच्योर डेथ को रोका जा सके.