World Liver Day: लिवर (Liver) हमारे शरीर का एक प्रमुख अंग है. यह पाचन क्रिया (Digestive system) में मदद करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण काम भी करता है. लिवर न केवल ब्लड प्यूरीफाई (Blood purify) करता है बल्कि यह ब्लड शुगर के लेवल (Blood Sugar Level) को भी कंट्रोल करता है. यह खाना पचाने, पोषक तत्वों को स्टोर करने और बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है.
यह भी देखें: ये चीजें आपके लिवर को कर सकती हैं खराब, न बरतें लापरवाही
इसके अलावा लिवर एल्ब्यूमिन और पित्त जैसे पाचक एंजाइम भी बनाता है. ये एंजाइम मेटाबॉलिक रेट को निर्धारित करते हैं. जिन लोगों का लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा होता है उन्हें जी मिचलाना, थकान, पीलिया और लगातार वजन कम होते रहने की समस्याओं का अनुभव होता है. अपनी बॉडी के इन संकेतों को बिलकुल भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लिवर का स्वस्थ रहना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए आपकी जीवनशैली के साथ ही आहार भी अच्छा होना चाहिए.
यह भी देखें: सिर्फ एल्कोहल ही नहीं, रोज़ाना पिए जाने वाला ये ड्रिंक भी करता है आपके लिवर को नुकसान
1. लिवर को स्वस्थ रखने के लिए आहार में ज़्यादा से ज़्यादा फाइबर वाले खाद्य पदार्थ शामिल करें. साबुत अनाज, साबुत अनाज की ब्रेड, फल, सब्जियां, ओट्स और ब्राउन राइस फाइबर के अच्छे सोर्स हैं
2. सलाद सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. खीरा, चुकंदर, टमाटर सहित कई अन्य कच्ची सब्जियों को सलाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. तीनों समय के भोजन में पर्याप्त मात्रा में सलाद का सेवन जरूर करें.
3. एक ही बार अधिक भोजन करने के बजाय थोड़ी मात्रा में कई बार में खाएं. इससे पाचन क्रिया बेहतर होती है और लिवर पर दबाव न पड़ने के कारण यह स्वस्थ रहता है.
4. डाइट में अधिक प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ शामिल करने से लिवर स्वस्थ रहता है. दाल, सोयाबीन, दही और अंडे प्रोटीन के अच्छे स्रोत हैं. इन्हें अपने दैनिक आहार में जरूर शामिल करें.
यह भी देखें: रेड मीट के हैं शौकीन तो सावधान हो जाइए, हो सकते हैं फैटी लीवर के शिकार
ऐसे खाद्य पदार्थ न खाएं जिसमें फैट, चीनी और नमक ज़्यादा मात्रा में हों. फास्ट फूड और रेस्तरां के फ्राइड फूड से दूर रहें. कम सोडियम वाले फ़ूड आइटम्स चुनें और कम या बिना नमक वाले खाद्य पदार्थ खाएं. सुनिश्चित करें कि जो दूध लें रहे हैं वह (स्किम) या कम वसा वाला (1%) हो.
यह भी देखें: डाइट में इन पांच चीज़ों को शामिल कर के लिवर को रखें स्वस्थ