World Malaria Day 2023: विश्व मलेरिया दिवस हर साल 25 अप्रैल को मनाया जाता है. इस साल ये दिवस 'टाइम टू डिलीवर ज़ीरो मलेरिया: इन्वेस्ट, इनोवेट, इम्प्लीमेंट' (Invest, Inovate, Implement) थीम के साथ मनाया जा रहा है. इस थीम से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इस बीमारी से लड़ने के लिए उपलब्ध उपकरणों और रणनीतियों को अमल में लाने पर जागरूकता फैलाना चाहता है.
यह भी देखें: Malaria Vaccine: अब मच्छर ही लगाएंगे मलेरिया की वैक्सीन, जानिए कैसे
मलेरिया मादा एनोफिलीज़ मच्छरों द्वारा फैलाए गए एक तरह के परजीवी की वजह से होता है, जो ज़्यादातर शाम को या रात में काटता है. मलेरिया के पहले कुछ लक्षण आमतौर पर मच्छर के काटे जाने के 7 से 18 दिनों के बाद दिखाई देते हैं. मलेरिया के शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे होते हैं, लेकिन आमतौर पर ये तेज़ कंपकंपी और ठंड लगने के साथ शुरू होता है. इसके बाद तेज़ बुखार और पसीना आता है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जाती है.
यह भी देखें: Malaria के खिलाफ दुनिया को मिली बड़ी कामयाबी, WHO ने पहली वैक्सीन को दी मंजूरी
WHO की रिपोर्ट के अनुसार, मलेरिया के मामलों में 2019 से 2020 की अवधि की तुलना में धीमी दर से 2020 और 2021 के बीच बढ़ोतरी जारी रही.