World Thyroid Day 2023: हर साल 25 मई को विश्व थायरॉइड दिवस इसके लक्षणों, कारणों और इलाज के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.
थायरॉइड पूरी दुनिया में एक आम समस्या बन गई है और SRL डायग्नोस्टिक्स के सर्वे के अनुसार, भारत में 42 लाख लोग थायरॉइड की समस्या से पीड़ित हैं. अगर आप भी इससे जूझ रहे हैं तो अपनी डाइट में कुछ बदलाव करके इससे राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं.
यह भी देखें: Protein in Dal: एक कटोरी दाल में होता है कितना प्रोटीन? क्या है ये आपके लिए काफी
फ्रोज़न पिज़्ज़ा, डोनट और माइक्रोवेव किया हुआ खाना ना खाएं. इसकी जगह ताज़े फल, सब्ज़ियां, साबुत अनाज जैसी चीज़ों को अपनी डायट में शामिल करें.
अपनी डायट से नमक और चीनी का सेवन कम कर दें. ज़रूरत से ज़्यादा नमक खाने से थायरॉइड की समस्या बढ़ सकती है. थायरॉइड रोग बढ़ने से टाइप 2 डायबिटिज़ होने का ख़तरा हो सकता है. इसलिए अपनी डायट से सॉफ्ट ड्रिंक, केक, आइसक्रीम और बाकि आर्टिफिशियल स्वीटनर को हटा दें .
यह भी देखें: Thyroid Cancer: प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण भारत में थाइरोइड कैंसर के मामले बढ़े
गेहूं में मौजूद ग्लूटेन छोटी आंत में जलन पैदा कर सकता है और थायरॉइड हार्मोन के प्रोडक्शन के लिए ज़रूरी न्यूट्रिएंट्स के अवशोषण में बाधा बन सकता है.
रात को देर से खाना ना खाएं और नाश्ता करने से पहले 10 से 12 घंटे का ब्रेक लें. साथ ही कभी भी ओवरइटिंग ना करें. हमेशा भूख से थोड़ा कम ही खाएं.