24 मार्च का दिन, विश्व टीबी दिवस (World tuberculosis Day) के तौर पर जाना जाता है. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की ओर से हर साल इस दिन को मनाने का उद्देश्य इस वैश्विक बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करना और इसे खत्म करना है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक टीबी अभी भी दुनिया की सबसे जानलेवा संक्रामक किलर डिज़ीज़ में से एक है. हर दिन, लगभग 4000 लोग टीबी से अपनी जान गंवाते हैं. हालांकि, टीबी से निपटने के किये जा रहे वैश्विक प्रयासों ने साल 2000 से लगभग 66 लाख लोगों की जान बचाई है.
इस साल World tuberculosis Day 2022 की थीम 'Invest to end TB. Save lives' यानि ‘टीबी को समाप्त करने के लिए निवेश करें’ है. ये थीम (World TB Day 2022 Theme) टीबी के खिलाफ लड़ाई को बढ़ाने और इसे खत्म करने की प्रतिबद्धताओं को हासिल करने के लिए संसाधनों का निवेश करने की तत्काल ज़रूरत पर फोकस करती है.