Wrapping Paper Is Dangerous: प्लास्टिक बैन अभियान के चलते पॉलीथिन की जगह पैकिंग के लिए पेपर बैग मार्केट में आने लगे हैं. लेकिन इंटरनेशनल टीम ऑफ़ रिसर्चर्स (International team of researchers) की स्टडी में सामने आया कि पेपर बैग और कागज़ के कटोरे या प्लेटों में हानिकारक केमिकल्स (dangerous chemicals) मौजूद होते हैं. ये केमिकल्स ना सिर्फ पर्यावरण बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचाते हैं. ये हमारी कोशिकाओं यहां तक कि लिवर में भी जमा हो सकता है.
पैकिंग पेपर बनाने में PFO (perfluorooctanoic sulfate) नाम के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण पेपर चिकना रहता है और उस पर तेल चिपक नहीं पाता है.
कनाडा, यूनाइटेड स्टेट्स और स्विट्ज़रलैंड के रिसर्चर्स ने इस रिसर्च के लिए 42 तरह के पैकिंग पेपर बैग इकट्ठा किये. इन में सैंडविच, पॉपकॉर्न, बर्गर या मिठाई को पैक करने वाले पेपर बैग शामिल थे. इनमें 45 % पेपर बैग में PFO केमिकल मौजूद था ख़ास तौर पर बर्गर और पेस्ट्री को पैक करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले पेपर में.
यह भी देखें: Leftover food in Fridge: बचे हुए खाने को फ्रिज में रखने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें