Zika Virus: बारिश के मौसम में जगह जगह पानी जमा हो जाने की वजह से मचछरों का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में इन दिनों में मच्छरों से होने वाली बीमारियां भी लोगों को परेशान करना शुरू कर देती हैं. अब खबर है कि पुणे में एक ही परिवार के दो लोग जीका वायरस से संकृमित हो गए हैं. आइये जानते हैं क्या है जीका वायरस, इसके लक्षण और बचाव क्या हैं.
ज़ीका वायरस के इन्फेक्शन के लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और संक्रमण के 2-7 दिनों के अंदर सामने आ सकते हैं. इनमें शामिल हैं:
बुखार: हल्का से मध्यम बुखार हो सकता है.
दाने: शरीर पर रेड रैशेज हो सकते हैं.
जोड़ों में दर्द: खासकर हाथ और पैर के जॉइट्स पर असर पड़ता हैं.
मांसपेशियों में दर्द: शरीर के अगल अगल हिस्सों में मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.
सिरदर्द: सिरदर्द की शिकायत हो सकती है.
आंखों में जलन: आखों में रेडनेस और जलन हो सकती है.
जीका वायरस से बचाव के लिए आप कुछ उपाय किए जा सकते हैं.
मच्छरों से बचाव: मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, मच्छर भगाने वाले क्रीम और स्प्रे का इस्तेमाल करें और घर के आसपास पानी जमा न होने दें.
पूरी बाजू के कपड़े पहनें: स्किन को मच्छरों के काटने से बचाने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनें.
सेफ ट्रेवल: ज़ीका प्रभावित क्षेत्रों में ट्रैवल करने से बचें, खासकर गर्भवती महिलाएं.
मच्छरों वाली जगहों को नष्ट करें: घर के आसपास और अंदर पानी जमा न होने दें जहां मच्छर अंडे दे सकते हैं.
खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं: मच्छरों को घर में एंट्री करने से रोकने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं.
यह भी देखें: Monsoon Care: मॉनसून में नहीं होंगे फंगल इंफेक्शन का शिकार, ये टिप्स आएंगे काम