Heart Emoji: टेक्नोलॉजी के दौर में सभी लोग आजकल चैटिंग करते हैं. चैटिंग करते वक़्त अपनी भावनाओं के हिसाब हम इमोजी भी इस्तेमाल करते हैं. जैसे गुस्से वाला, रोने वाला, हसने वाला और प्यार वाला.
लेकिन कुवैत और सऊदी अरब दो ऐसे देश हैं जहां अगर आप महिलाओं को हार्ट वाला इमोजी भेजते हैं तो आपको 5 लाख रूपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है और आपको 2 साल की जेल भी हो सकती है.
ऐसा महिलाओं की सेफ्टी देखते हुए किया गया है ताकि टेक्नोलॉजी के बहाने से कोई किसी भी महिला को परेशान न कर सके. महिला को हार्ट इमोजी भेजना क्राइम तभी माना जाएगा तब कोई महिला इसकी कम्प्लेन दर्ज करवाती है.
यह भी देखें: Driverless Car: बिना ड्राइवर के चलने वाली इस गाडी ने किया बेंगलुरु के लोगों को हैरान