Heating System in Kankaria Zoo: देश में ठंड ने दस्तक दे दी है कई इलाकों में पारा लगातार कम होता जा रहा है. ऐसी ठंड में जितनी परेशानी इंसानो को होती है उतनी ही बेजुबान जानवरों को भी झेलनी पड़ती है. इसी बीच अहमदाबाद के कांकरिया चिड़ियाघर (Kankaria Zoo in Ahmedabad) में जानवरों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए ज़ू में हीटिंग सिस्टम इंस्टॉल (Heating system installed) किया गया है. इससे सर्दी में जानवरों को राहत पहुंचाने में मदद मिलेगी.
ज़ू के एडवाइज़र डॉक्टर आरके साहू ने बताया कि ठंड के सीजन में पशु-पक्षी के लिए ड्राई ग्रास की बेडिंग तैयार की जाती हैं जिनपर वह बैठ सकें और ठंड से बच सकें. वहीं शेरों और बाघों के लिए पिंजरे के बाहर हीटर जलाए जाते हैं. जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके.
वहीं रेप्टाइल हाउस यानि सांप घर में ऐसे मटके लगाए गए हैं जिनमें होल है और उनमें बल्ब लगाए गए हैं. जिससे गर्मी पैदा होती है और सांपों को ठंड से राहत मिलती है. इसके अलावा पक्षियों के लिए भी यहां पर जमीन से 3 या 4 फीट ऊपर ऐसे बल्ब लगाए गए हैं जो पक्षियों को गर्म रखने में मदद करते हैं.
इसके अलावा इस ज़ू को भारत में पहली बार जियोथर्मल एरिएशन पर रखा गया है. इसमें जमीन के अंदर की हवा को पंप किया जाता है, और जब जमीन के अंदर हवा जाकर बाहर आती है तब उसका तापमान 8 डिग्री कम या ज़्यादा होता है. सर्दियों में ये टेम्परेचर 8 डिग्री बढ़ता है और गर्मियों में कम हो जाता है.
यह भी देखें: Weather Update: अब दिल्ली-NCR में शुरू होगा ठंड का टॉर्चर! जानें अपने शहर के मौसम