Snake Plant: घर में लगाए जाने वाले पौधे ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि इनके कई फायदे भी हैं. स्नेक प्लांट एक ऐसा पौधा है जो एक नैचुरल एयर प्यूरीफायर (natural air purifier) है. लेकिन ये किसने कहा कि आपको इस प्लांट को हर बार खरीदना होगा?
हाल ही में, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर अर्मेन अदमजान (Armen Adamjan) ने स्नेक प्लंट को घर पर फिर से उगाने के लिए एक DIY ट्रिक शेयर की है.
एक स्नेक प्लांट के पत्ते को काट लें और अंदर के किनारे पर वी-शेप का कट बना लें और इसे एक कप पानी में डाल दें. कुछ दिनों में आप देखेंगे कि इसमें से जड़ें निकल रही हैं. इसे पानी से निकालकर मिट्टी में गाड़ दें और एक नया स्नेक प्लांट उगा लें.
यह भी देखें: Plant Food: माचिस की तीली बना सकती है आपके पौधों का खाना, इन्फ्लुएंसर अर्मेन अदमजान ने बताया कैसे