Holi 2022: होली के दिन रंगों से खेलना हर कोई पसंद करता है, लेकिन इस चक्कर में स्किन और बालों की बैंड बज जाती है. साबुन, शैम्पू और कंडीशनर के बाद भी बालों और स्किन से होली का रंग नहीं निकलता. जिसके चलते रफ स्किन, ड्राइनेस, बालों में इचिंग और डैंड्रफ होने लगता है. इसी के चलते लोग अक्सर होली खेलने से बचते हैं. ऐसे में होली में स्किन और चेहरे का कैसे रखें ख्याल, चलिये हम बताते हैं
ये भी देखें: Holi 2022: कब है होली! इस बार होलिका दहन के लिए मिलेगा बस इतना ही समय
हर्बल कलर्स से खेलें
नैचुरल तरीकों या ऑर्गेनिक तरीकों से तैयार हर्बल कलर्स से होली खेलें, क्योंकि इनको निकालना बेहद आसान होता है. जितना ऑर्गेनिक कलर से खेलेंगे उतना ही ये आपकी स्किन और बालों के लिए बेहतर रहेगा
तेल लगाएं
रंग खेलने से पहले अपनी स्किन और बालों में तेल लगाएं. ये रंगों में मौजूद केमिकल्स से बचाएंगे, रंग निकालने वक्त भी अधिक मुश्किल नहीं होगी
नेल पेंट ज़रूर लगाएं
होली खेलने से पहले नाखून पर डार्क कलर का नेलपेंट लगाएं इससे आपके नाखूनों पर होली के रंग नहीं चढ़ेंगे. अगर आप डार्क नेलपेंट ट्राई करना चाहते हैं तो इसके लिए होली बेस्ट समय है. होठों पर रंगों के निशान ना पड़े इसके लिए होली खेलने जाने से पहले लिप बाम ज़रूर लगाएं
पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें
रंगों से शरीर का जितना हिस्सा बचा रहे, उतना ही अच्छा होगा. इसीलिए हमेशा होली खेलने से पहले पूरी आस्तीन के कपड़े ही पहनें. कपड़ों में भी कॉटन यानी सूती के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है
स्किन को ज़्यादा ना घिसें
रंग उतारते वक्त स्किन को ज्यादा ना घिसें, होली खेलने के बाद 5 से 10 मिनट के लिए बहते पानी के नीचे खड़े हो जाएं. उसके बाद सबसे पहले अपने बालों से रंग को निकालें, फिर बॉडी से निकालें
नींबू का रस, दही और चंदन पाउडर, इन तीनों का मिश्रण तैयार कर रंग लगे एरिया पर लगाकर हल्का स्क्रब करें.
कलर निकालने के लिए ऑलिव ऑयल, विटामिन ई या फिर नारियल का तेल का इस्तेमाल करें.